Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में DM ने दिए आधुनिक कौशल विकास कोर्सों पर जोर के निर्देश पुराने कोर्स हटाकर AI, सोलर रिपेयरिंग, माइनिंग सुपरवाइजर जैसे प्रशिक्षण को प्राथमिकता दे ,

हल्द्वानी, कैंप कार्यालय हल्द्वानी में जिला कौशल एवं अप्रेंटिसशिप समिति की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने जिला सेवायोजन एवं कौशल विकास अधिकारी प्रियंका गड़िया को निर्देश दिए कि कौशल विकास में आधुनिक विषयों को प्राथमिकता दी जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि कौशल विकास में जो कोर्स आउटडेटेड और अप्रचलित हैं, उन्हें हटा दिया जाए ताकि आज के प्रासंगिक कोर्सों को प्राथमिकता मिले। उन्होंने जोर देकर कहा कि बाजार में मांग वाले कोर्स शुरू किए जाएं। कोर्स के दौरान केवल किताबी ज्ञान देने के बजाय व्यावहारिक ज्ञान पर फोकस किया जाए, ताकि युवा असल जिंदगी की समस्याओं को हल करने का अनुभव प्राप्त करें।DM ने बताया कि जनपद में गौला, नंधौर, कोसी आदि नदियों के साथ माइनिंग कार्य बहुतायत में होते हैं, लेकिन कुशल सुपरवाइजर व माइनिंग मेट नहीं मिल पाते। इसलिए युवाओं को इनके लिए प्रशिक्षण दिलाया जाए। आधुनिक युग में एआई, एसी मैकेनिक, सोलर लाइट रिपेयरिंग, पाली हाउस निर्माण, पर्यटन गाइड आदि कोर्सों को प्राथमिकता से चलाने के निर्देश दिए।पर्वतीय क्षेत्रों के प्रत्येक ब्लॉक स्कूलों में 10वीं-12वीं छात्रों के लिए काउंसलिंग अभियान चलाने और फलपट्टी क्षेत्रों में फल ग्रेडिंग के लिए स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित करने के निर्देश भी जारी किए।बैठक में हिमालयन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष रमेश चंद्र बिंजोला, सचिव मनोज डागा, संयुक्त निदेशक प्रशिक्षण मयंक अग्रवाल, डेयरी एएल श्रीवास्तव, श्रम एवं प्रवर्तन अधिकारी दिनेश कटियार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page