Connect with us

उत्तराखण्ड

भवाली युवा महोत्सव में युवाओं ने बिखेरे संस्कृति रंग

भवाली। बुधवार को रामलीला मैदान में युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड युवा एकता मंच संरक्षक व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पाण्डे रहे। विशिष्ट अतिथि मंच के संयोजक पीयूष जोशी रहे। दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम शुरू कराया। कार्यक्रम में 300 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। भवाली युवा महोत्सव के जरिये कला संस्कृति सेवा एवं युवा ऊर्जा का अद्वितीय संगम प्रस्तुत किया है। कहा आने वाले वर्षो में महोत्सव को और भव्य रूप दिया जाएगा। राज्य के युवा सशक्तिकरण एवं सांस्कृतिक विकास की दिशा में राज्यस्तरीय महोत्सव के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। संयोजक पीयूष जोशी ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे से पुरुस्कार वितरण किया जाएगा। कहा प्रथम स्थान पाने वाली टीम के प्रत्येक प्रतिभागी को 15 सौली रुपये व गिफ्ट टीम को 9 हजार नगद दिए जाएंगे। द्वितीय टीम को 35 सौ गिफ्ट, तृतीय टीम को 15 सौ गिफ्ट दिए जाएंगे। निर्णायक मंडल टीम समाजसेवी हरिशंकर काण्डपाल, भगत सिंह नेगी, ज्योति साह, पुष्पा रावत, तनुजा कनवाल, खष्टी बिष्ट, कुलदीप बिष्ट, सागर कुमार ने प्रतिभागीयओं की प्रतिभाओं का मूल्याकन किया। कहा कि गुरुवार को सभी टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
मुख्य अतिथियों ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं की छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना व एक मंच पर लाना था। कहा युवाओ ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इस दौरान पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू, मंच अध्यक्ष पवन रावत, खष्टी बिष्ट, आसिफ खान, प्रदीप आर्या, प्रशांत मेहरा, तरुण कुमार, नितेन्द्र बिष्ट, कबीर साह, संदीप सिंह, प्रेम नेगी, सन्दीप पाण्डे, जगदीश नेगी, उज्वल चंद, फरदीन, अरमान वारिस आदि रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page