उत्तराखण्ड
हल्द्वानी सिख फेडरेशन की महत्वपूर्ण बैठक ,,
खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज का प्रबंधन सिख समाज को वापस दिलाने का एक स्वर में आह्वान
हल्द्वानी, 13 दिसंबर। आज गुरु नानकपुरा गुरुद्वारा के लंगर हॉल में सिख फेडरेशन हल्द्वानी द्वारा सिख समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य सिख समाज की प्रमुख शैक्षिक संस्था खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी के प्रबंधन को समाज के हवाले करने और नियमानुसार प्रबंधन समिति के चयन के विषय में विस्तृत चर्चा करना था।बैठक में उपस्थित समस्त वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी सिख समाज की धरोहर है और इसका संचालन पूर्ण रूप से सिख समाज को वापस मिलना चाहिए। इस संस्थान की स्थापना और प्रगति में सिख समाज के बुजुर्गों ने अथक परिश्रम और महत्वपूर्ण योगदान दिया है। वक्ताओं ने इस संस्थान को सिख समाज की आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत शैक्षिक आधार के रूप में स्थापित करने के लिए प्रबंधन समिति का तत्काल गठन करने की आवश्यकता पर बल दिया।सिख समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने कहा कि यह संस्थान न केवल शिक्षा का केंद्र है बल्कि सिख संस्कृति, मूल्यों और परंपराओं को जीवंत रखने का प्रमुख माध्यम भी है। खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें सिख इतिहास और संस्कृति से परिचित कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है।बैठक में सिख समाज के प्रमुख नेताओं ने इस मुद्दे पर एकजुट होकर ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने प्रबंधन समिति के चयन प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता और नियमानुसार प्रक्रिया अपनाने की मांग की।इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे :
प्रधान हरजीत सच्चर, प्रधान अमरीक सिंह, प्रधान अमनदीप सिंह, प्रधान सुरजीत चड्ढा, सुखबीर सिंह, सुखमनी सेवा सोसायटी के दिलीप सिंह, पूर्व प्रधान सिंघ सभा रणजीत सिंह आनंद, जसपाल कपूर, हरजीत सिब्बल, बलवीर सिंह, जगमोहन सिंह, भूपेन्द्र कौर, गुरमीत सिंह, सतविंदर कौर, राजेन्द्र कौर, तरनजीत कौर, सुदर्शन कौर, परमजीत पम्मा, गगनदीप कोहली, मनप्रीत सेठी, कुलबीर सिंह, हशमित बिंद्रा, अमरजोत सेठी, रिम्पी नरुला, महेन्द्र सेठी, मनजीत सिंह, जगजीत सिंह, तरन बिंद्रा, चरणजीत सिंह, हरबंस सिंह, बलजीत आनंद, गुरुप्रीत प्रिंस, रविंद्रपाल सिंह, परविंदर सिंह, बनप्रीत नागपाल, गगन सयाली, हरप्रीत सिंह, आई पी सिंह, गुरविंदर सिंह, जसप्रीत गुजराल, अमरजीत आनंद, नीतू कौर, दिलप्रीत सिंह, हरजीत चड्ढा, जसकरन सिंह, मोनू कपूर, गुरुजीत कोहली, हरमीत बिंद्रा, तेजेन्द्र कौर, जसवीर कौर, सुमनजीत कौर, परविंदर आनंद, रवनीत भसीन, गगन धीर, रंजीत नरुला, गुरकीरत गांधी, रमनप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, बलविंदर धवन, अनंगपाल चड्ढा, सुरेन्द्र सिंह आदि सैकड़ों सिख समाज बंधु।सिख फेडरेशन हल्द्वानी ने इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है तथा आवश्यकता पड़ने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। सिख समाज इस अपनी प्रमुख संस्था को पुनः प्राप्त करने के लिए कटिबद्ध है।








