उत्तराखण्ड
राज्य विज्ञान महोत्सव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित,,
,मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल के नेतृत्व में आयोजन समितियों को अंतिम रूप
हल्द्वानी। राज्य विज्ञान महोत्सव के सफल आयोजन की तैयारियों को लेकर खालसा इंटर कॉलेज, हल्द्वानी में एक महत्वपूर्ण बैठक मुख्य संयोजक एवं नैनीताल के मुख्य शिक्षा अधिकारी गोविंद राम जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजक मंडल एवं कोर कमेटी के सदस्य डॉ. प्रेम मावड़ी, डॉ. दिनेश जोशी, पुरुषोत्तम बिष्ट, प्रदीप कुमार जोशी, हेमचंद जोशी, शंकर सिंह बोरा, गोपाल सिंह बोरा, मीनाक्षी कनवाल, शैलेंद्र पांडे, मीना पलियाल, आशुतोष साह, भगवान बोरा, दीप कुमार पांडे, ललित पाठक, संजय कुमार हालदर एवं डॉ. हिमांशु पांडे उपस्थित रहे।बैठक के दौरान मुख्य संयोजक गोविंद राम जायसवाल ने विज्ञान महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए आयोजन की उप समितियों—स्वागत समिति, अभिलेख समिति, मंच संचालन, साज-सज्जा, भोजन, आवास, मीडिया, अनुशासन, पुरस्कार, समन्वय, सांस्कृतिक, सर्वोपरि न्याय, रेडक्रॉस एवं प्राथमिक चिकित्सा समिति—का गठन किया। उन्होंने सभी समितियों से अपने-अपने स्तर से सक्रिय योगदान देकर कार्यक्रम को अविस्मरणीय बनाने का आह्वान किया।जिला समन्वयक डॉ. दिनेश जोशी ने बताया कि इस बड़े आयोजन में प्रदेश के सभी 13 जनपदों से 468 बाल वैज्ञानिक अपने गाइड शिक्षकों एवं समन्वयकों सहित लगभग छह सौ प्रतिभागियों के साथ भाग लेंगे।इस महोत्सव में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बाल वैज्ञानिक सात उप-विषयों—सतत कृषि, अपशिष्ट प्रबंधन, हरित ऊर्जा, उभरती प्रौद्योगिकी, मनोरंजक गणितीय मॉडलिंग, स्वास्थ्य व स्वच्छता तथा जल संरक्षण एवं प्रबंधन—पर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। प्रत्येक जनपद द्वारा प्रस्तुत विज्ञान ड्रामा विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा, साथ ही विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान सत्र भी आयोजित किए जाएंगे।
























