Connect with us

उत्तराखण्ड

अवैध रूप से की जा रही एलपीजी गैस रिफिलिंग का हुआ भंडाफोड़ ,

हल्द्वानी गैस रिफिलिंग का धंधा चल रहा है लेकिन सिर्फ प्रशासन को ही इसकी जानकारी प्राप्त हो रही है ये सवाल सुरक्षा से जुड़ा है रियाशी इलाकों पर इस तरह से अवैध रूप से रिफिलिंग करना और जान जोखिम में डालना एजेंसी को इसकी भनक नहीं है इस तरह से अवैध रिफिलिंग की जा रही थी इसको रोकने के। लिए प्रशासन ने। जैसे ग्राहकों को घरेलू सिलेंडर के कनेक्शन जारी किए गए उसी प्रकार से जितने भी गैस से संचालित वाहन हैं उनको भी कनेक्शन जारी किए जाने चाहिए ताकि इस तरह की काला बाजारी पर रोक लग सके। इस दौरान ,उपजिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह एवं नगर आयुक्त हल्द्वानी ऋचा सिंह के नेतृत्व में आपूर्ति विभाग के साथ एक संयुक्त टीम द्वारा दमुवाढूंगा क्षेत्र में अवैध एलपीजी गैस रिफिलिंग केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि एक आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से ऑटो और 5 किलोग्राम सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग की जा रही थी।

मौके से कुल 25 नग 5 किलोग्राम के सिलेंडर, एक 8 किलोग्राम सिलेंडर एवं दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए। स्थल पर संचालित रिफिलिंग केंद्र के संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जा रही है।

उपजिलाधिकारी ने आपूर्ति विभाग को भारत गैस एजेंसी को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं विभिन्न गैस गोदामों के स्टॉक का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को निर्देशित किया है कि वे अवैध एलपीजी किट लगे ऑटो रिक्शा की जांच कर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत आवश्यक कार्रवाई करें।

इस कार्रवाई में तहसीलदार हल्द्वानी श्रीमती मनीषा बिष्ट, आपूर्ति निरीक्षक राहुल डांगी, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, नगर निगम तथा राजस्व विभाग की टीम मौजूद रही।

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page