उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री आवास में हर्षोल्लास से मनाया गया इगास-बग्वाल पर्व,,
देहरादून। मुख्यमंत्री आवास में आज पारंपरिक उल्लास और सांस्कृतिक गरिमा के साथ इगास-बग्वाल पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं अन्य गणमान्य अतिथिगण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। सभी ने पारंपरिक व्यंजनों, लोकनृत्यों और लोकगीतों के साथ इस पर्व को उत्साहपूर्वक मनाया।कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक संस्कृति पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह को आकर्षित किया और पूरे वातावरण को जीवंत बना दिया।इगास-बग्वाल त्योहार आधुनिक विकास के साथ-साथ अपनी संस्कृति, लोकगीतों और परम्पराओं से जुड़ाव बनाए रखने का संदेश देता है। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि इन परम्पराओं को सहेज कर नई पीढ़ी तक पहुँचाया जाएगा, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ अपनी गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत पर गर्व महसूस करें।

























