उत्तराखण्ड
भाजपा में सैकड़ों जनप्रतिनिधियों की सदस्यता ग्रहण, मोदी-धामी के नेतृत्व पर जताया विश्वास,,
देहरादून, 7 जनवरी 2026: केंद्र व राज्य सरकार के विकासोन्मुखी कार्यों, सुशासन और जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर अनेक जनप्रतिनिधियों ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। यह बढ़ते जनविश्वास का स्पष्ट प्रमाण है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मजबूत हो रहा है।भाजपा प्रदेश कार्यालय, देहरादून में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में सभी जनप्रतिनिधियों ने पार्टी की सदस्यता व निष्ठा की शपथ ली।देहरादून से पार्षद देवकी पुंडीर व पूनम पुंडीर, पौड़ी जनपद से ब्लॉक प्रमुख स्मिता नेगी, उपप्रमुख अर्चना तोपवाल, कनिष्ठ उपप्रमुख नीरज तोपवाल सहित क्षेत्र पंचायत सदस्यों व पूर्व पार्षदों समेत सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने सदस्यता ग्रहण की।समारोह में प्रदेश महामंत्री कुन्दन परिहार, दीप्ति रावत, विधायक विनोद चमोली, जिलाध्यक्ष पौड़ी कमल रावत, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल व अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।,,



























