Connect with us

उत्तराखण्ड

उम्मीद की धड़कन: चंदन हॉस्पिटल ने रचा कार्डियक केयर में इतिहास,


आयुष्म योजना से मिला नया जीवन ,,

हल्द्वानी, – उत्तराखंड के चंदन हॉस्पिटल, हल्द्वानी ने कार्डियक साइंस में ऐसा कीर्तिमान रचा है, जो अब तक सिर्फ महानगरों के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स से ही अपेक्षित था। हाल ही में तीन अत्यंत जटिल हृदय रोगों का इलाज करके इस संस्थान ने भरोसे, तकनीक और करुणा की त्रिवेणी मिसाल पेश की है।

तीन जीवन, तीन जटिलताएं, एक भरोसेमंद इलाज

70 वर्षीय पुरुष मरीज – एब्डॉमिनल ऑर्टिक एन्यूरिज्म का मिनिमली इनवेसिव इलाज:

हृदय रोग और विशाल एन्यूरिज्म की दोहरी चुनौती। EVAR तकनीक से सुरक्षित स्टेंटिंग, केवल 48 घंटे में डिस्चार्ज।

पूरी तरह निःशुल्क इलाज – आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत।

38 वर्षीय महिला – माइट्रल स्टेनोसिस और ट्रायकस्पिड रिगर्जिटेशन का जटिल सर्जिकल समाधान:

माइट्रल वाल्व रिप्लेसमेंट, ट्रायकस्पिड वाल्व रिपेयर, एट्रियल थ्रोम्बस रिमूवल।

सफल ओपन हार्ट सर्जरी, 4 दिन में स्वस्थ होकर छुट्टी।

गरीब मरीज को चिकित्सकीय और आर्थिक राहत।

2 वर्षीय बच्चा – ट्रायकस्पिड एट्रेसिया के साथ जीवन की लड़ाई:

45% ऑक्सीजन स्तर, हार्ट अरेस्ट और 30 मिनट CPR के बाद जीवन की वापसी।

हाई रिस्क बीडी ग्लेन सर्जरी हल्द्वानी में ही सफल।

पीडियाट्रिक कार्डियक ICU में गहन देखरेख के बाद बच्चा स्वस्थ। यह भी आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क।

    अस्पताल नहीं, भरोसे का केंद्र

    इन उपलब्धियों के पीछे है – अत्याधुनिक हाइब्रिड कैथ लैब (Azurion 7), 24×7 कार्डियक ICU, अनुभवी डॉक्टरों और मल्टीडिसिप्लिनरी टीम का सतत समर्पण।

    डॉ. विकास सिंह, डॉ. रवि, डॉ. वृषित, डॉ. मुनिब और पूरी कार्डियक टीम ने यह साबित किया है कि हल्द्वानी जैसे शहरों में भी अब विश्वस्तरीय कार्डियक केयर संभव है – और वह भी संवेदना के साथ में है तथा हमारा प्रयास रहता है हर व्यक्ति को एक स्वस्थ जीवन मिले,,


    Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

    More in उत्तराखण्ड

    Trending News

    Follow Facebook Page