Connect with us

उत्तराखण्ड

केसरवानी युवा वैश्य समिति हल्द्वानी के तत्वावधान में होली मिलन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन,,

पवनीत सिंह बिंद्रा

हल्द्वानी,,,केसरवानी युवा वैश्य समिति हल्द्वानी के तत्वावधान मे स्थानीय बैंकेट में होली मिलन एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त केसरवानी समाज की उपस्तिथि रही।
केसरवानी समाज के होली महोत्सव में सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन किया गया उसके बाद इस वर्ष समाज के दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी। तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत कर समाज के मेधावियों का सम्मान किया गया। उसके पश्चात शुभी केसरवानी द्वारा सरस्वती वंदना की गई। राजमणि डांस अकादमी, नटराज नृत्य कला, रिदम डांस क्लासेज तथा समाज के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गयी
मेधावी सम्मान में हर्षित केसरवानी, अक्षत गुप्ता, माही केसरवानी, पूजा केसवानी को सम्मानित किया गया।
अतिथियों में विधायक बंसीधर भगत, सुमित हृदयेश, मोहन बिष्ट, हल्द्वानी महापौर गजराज बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, पूर्व विधायक नारायण पाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रेनू अधिकारी और हेमंत बगडवाल जी उपस्थित रहे
अन्य अतिथियों में वैश्य महासभा, वैश्य महिला समिति, जायसवाल समाज, साहू समाज,अग्रवाल समाज, आलू फल व्यापारी संघ के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुरेश केसरवानी और आनंद केसरवानी ने किया। अतिथियों का स्वागत केसरवानी समाज के अध्यक्ष भोलानाथ केसरवानी(मण्डी), महिला अध्यक्ष श्रीमती गीतू केसरवानी ,युवा अध्यक्ष रमेश केसरवानी ने किया।
कार्यक्रम में सुमित केसरवानी, सन्दीप केसरवानी,भोला केसरवानी, गिरीश केसरवानी,माणिक केसरवानी, ललित केसरवानी, रामकुमार केसरवानी, अजय केसरवानी, रवि केसरवानी, बबिता केसरवानी, कल्पना केसरवानी, हरिश्चन्द्र केसरवानी, दिलीप केसरवानी आदि समस्त केसरवानी समाज उपस्थित रहा। सुमित केसरवानी। केसरवानी वैश्य महासभा हल्द्वानी,,,

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page