Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के कृष्णा हॉस्पिटल में रचा इतिहास: रिकॉर्ड समय में TTP जैसी जानलेवा रक्त इमरजेंसी का सफल इलाज

हल्द्वानी। कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की हेमेटोलॉजी टीम ने थ्रोम्बोटिक थ्रोम्बोसाइटोपेनिक पर्पुरा (TTP/MAHA) जैसी घातक बीमारी का अभूतपूर्व तरीके से इलाज कर मरीज को सुरक्षित घर भेज दिया। डॉ. तुषार पांडे (MBBS, MD-PGIMER, DM क्लिनिकल हेमेटोलॉजी) के नेतृत्व में यह सफलता क्षेत्र में नया मानक स्थापित करती है, जो आमतौर पर AIIMS या PGI जैसे बड़े केंद्रों तक सीमित रहती थी। मरीज की नाजुक हालत पर त्वरित कार्रवाई मरीज को बड़े सेंटर रेफर करने की सलाह मिली थी, लेकिन वह डॉ. पांडे की OPD पहुंची तो मरीज की स्थिति काफी गंभीर थी—अल्टर्ड सेंसोरियम, जनरलाइज्ड सीजर्स और पीलिया। कुछ घंटों में क्लिनिकल, रेडियोलॉजी और लैब जांच से TTP का निदान हो गया। डॉ. पांडे ने कहा, “थोड़ी देरी भी जानलेवा साबित हो सकती थी।”रिकॉर्ड उपचार प्रक्रियानिदान पर टीम ने तुरंत शुरू किया:PLEX (प्लाज्मा एक्सचेंज)अर्ली इम्यूनोथेरेपीहाई-डोज इम्यूनोसप्रेशनICU मॉनिटरिंगयह प्रिसीजन इमरजेंसी हेमेटोलॉजी का उदाहरण था। कृष्ण हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ जोगिंदर खुराना ने कहा कि टीम वर्क से ही हमारी जीत है उन्होंने कहा कि इस सफतला के लिए डॉ. पांडे ने डॉ. रोहित गोयल (नेफ्रोलॉजी), डॉ. मनमीत कौर (न्यूरोलॉजी) और डॉ. संतोष दास (क्रिटिकल केयर) को श्रेय दिया। मरीज पूरी तरह स्थिर होकर डिस्चार्ज हो कर घर चला गया है डॉ. पांडे ने कह कि हल्द्वानी में अब बड़े संस्थानों जितनी हेमेटोलॉजी केयर उपलब्ध है। उन्होंने कहा यह कुमाऊं क्षेत्र के लिए बेंचमार्क है एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति के लाभ से अब हल्द्वानी के कृष्ण हॉस्पिटल में भी मरीज का ईलाज किया जा सकता है,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page