Connect with us

उत्तराखण्ड

पहाड़ी आर्मी ने कसी कमर जिला पंचायत सदस्य दीपा पांडे का हुआ प्रचार हुआ तेज,


हल्द्वानी। ,,,आनसिंह रामणी पनियाली जिला पंचायत सीट में अब चुनाव दिलचस्ब होने जा रहा है निर्दलीय प्रत्याशी को पहाड़ी आर्मी का साथ मिला है, पहाड़ी आर्मी ने पनियाली से चुनाव प्रचार अभियान की सुरवात की है चुनाव अभियान की जिम्मेदारी सूबेदार मेजर दिनेश जोशी को दी है पनियाली में जनसभा में पहाड़ी आर्मी के प्रमुख चीफ हरीश रावत ने कहा पंचायत चुनाव पार्टीयों का नहीं बल्कि जनता है और जनता को बीजेपी और कांग्रेस ने हमेसा से ही ठगा है उन्होंने कहा यह चुनाव विकास योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए जो सिर्फ दीपा पांडे के माध्यम से पहुंचाया जा सकता है क्योंकि विपक्ष के तीन प्रत्याशी खुद को बीजेपी का असली और नकली नेता साबित करने में लगे है कांग्रेस के प्रत्यशी के गले में मरा सांप डाल दिया है. जनता दीपा पांडे को अपना प्रतिनिधि मान चुकी। प्रत्याशी दीप पांडे ने जनता के सामने एलान किया कि में पहले ही स्टाम्प में इस्थिपा लिख कर देती हूँ यदि में जीत कर अपने वादों पर खरा नहीं उतरती हूँ तो मेरा इस्थिपा माना जाय. पिछले 20 वर्षो से जनता के बीच मेहनत कर रही हूँ जनता का हर मुद्दा मेरा है। इस दौरान विनोद शाही, जिला अध्यक्ष मोहन कांडपाल, बलवीर जोशी, फौजी राजेंद्र कांडापाल, इंजिनयर गोकुल मेहरा, सुनील पांडे, भवना तिवारी, तनुजा बिष्ट, मोहन राम, विमला आर्य कमलेश खंडूरी आदि सैकड़ो स्थानीय जनता मौजूद रहे.

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page