उत्तराखण्ड
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप के बीच एमओयू, सेना तक पहुँचेगी उच्च शिक्षा,
रुड़की,
अपनी सफल 20 वर्षीय यात्रा का उत्सव मना रहे उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने उच्च शिक्षा के प्रसार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विश्वविद्यालय और बंगाल इंजीनियरिंग ग्रुप एवं केंद्र, रुड़की के बीच आज एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।
इस पहल का श्रेय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राज्यपाल ले. जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) की प्रेरणा को जाता है। एमओयू पर हस्ताक्षर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी और कमांडेंट ब्रिगेडियर के. पी. सिंह की उपस्थिति में हुए।
यह विशेष अध्ययन केंद्र सेना के जवानों और अधिकारियों को उनके परिसरों में ही स्नातक, परास्नातक और कौशल विकास से जुड़े पाठ्यक्रमों की सुविधा उपलब्ध कराएगा। सैनिकों के परिवारजन भी इन शैक्षणिक अवसरों का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही, विश्वविद्यालय ने शहीद सैनिकों की विधवाओं के लिए फीस में छूट देने की योजना भी बनाई है।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. लोहनी ने कहा, “विश्वविद्यालय का लक्ष्य उन तक शिक्षा पहुँचाना है, जो अपने कर्तव्यों के साथ-साथ ज्ञान अर्जित करना चाहते हैं। यह प्रयास सेना और समाज दोनों के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”
भविष्य में इसी तरह के समझौते गढ़वाल राइफल्स और कुमाऊं रेजिमेंट के साथ भी किए जाने की योजना है।
विशेष केंद्र का संचालन कर्नल अभिषेक पोखरियाल और शिक्षा अधिकारी ले. कर्नल मधुर गुलेरिया के नेतृत्व में किया जाएगा।
इस पहल से न केवल सैनिकों की शैक्षणिक योग्यता बढ़ेगी बल्कि सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए रोजगारपरक एवं कौशल विकास के नए अवसर भी सुनिश्चित होंगे।















