Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी क्षेत्र में ‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार किया गया,

हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा ‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’ अभियान के अंतर्गत हल्द्वानी क्षेत्र के प्रमुख विद्यालयों—एम.आई.टी. कुमाऊं हल्द्वानी, क्वीन्स पब्लिक स्कूल हल्द्वानी और सुम्मित पब्लिक स्कूल हल्द्वानी—में प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में विश्वविद्यालय के विविध पाठ्यक्रमों एवं प्रवेश प्रक्रिया की जानकारी छात्रों और शिक्षकों को दी गई।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. आशुतोष कुमार भट्ट ने दूरस्थ शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में उच्च शिक्षा को हर क्षेत्र के विद्यार्थियों तक पहुँचाने के लिए दूरस्थ शिक्षा अत्यंत आवश्यक है और उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय इस दिशा में लगातार प्रयासरत है।

विभाग के डॉ. बालम सिंह दफौटी ने विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि सभी यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन प्रक्रिया अपनानी होती है।

आशीष जोशी ने एस.आई.एल.एम. व सत्रीय कार्य सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, छात्रों को विभाग द्वारा चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों की सूची और उनसे जुड़ी संभावनाओं के बारे में बताया गया।
इस आयोजन के माध्यम से विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकी ज्ञान, रोजगारोन्मुखी शिक्षा और डिजिटल दक्षता बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया और उन्हें विश्वविद्यालय के सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया को समझाया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page