Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में वित्तीय साक्षरता पर उच्चस्तरीय कार्यशाला आयोजित,

हल्द्वानी। महालेखाकार (A&E), उत्तराखण्ड कार्यालय द्वारा राज्य सरकार के अधिकारियों, आहरण एवं संवितरण अधिकारियों (DDOs), तथा कोषाधिकारियों की वित्तीय साक्षरता को समृद्ध करने हेतु नैनीताल क्लब, नैनीताल में एक उच्चस्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री जयन्त सिन्हा, उप नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक तथा अध्यक्ष, GASAB ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वित्तीय जवाबदेही एवं सटीक लेखांकन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन एवं नेतृत्व महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी), उत्तराखण्ड, श्री मोहम्मद परवेज़ आलम द्वारा किया गया।कार्यशाला में वरिष्ठ उप महालेखाकार, उप महालेखाकार, कार्यालय महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) देहरादून के अधिकारियों सहित जिलाधिकारी नैनीताल, अतिरिक्त आयुक्त कुमाऊँ मंडल, अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी नैनीताल, कोषाधिकारी तथा विभिन्न विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारी उपस्थित रहे।श्री मोहम्मद परवेज़ आलम ने स्वागत संबोधन में बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य सरकारी वित्तीय प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाना, सामान्य भविष्य निधि (GPF) से जुड़ी जागरूकता बढ़ाना, मिलान (reconciliation) की प्रक्रियाओं में सुधार करना तथा लेखांकन कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के क्षमता-विकास कार्यक्रम राज्य के विभिन्न जिलों में नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।मुख्य अतिथि श्री जयन्त सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि समयबद्ध एवं सटीक लेखांकन राज्य सरकार की वित्तीय विश्वसनीयता और पारदर्शिता का आधार है। उन्होंने वित्त विभाग, कोषागार एवं आहरण अधिकारियों के बीच बेहतर तालमेल को मजबूत सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन का आवश्यक तत्व बताया।कार्यक्रम में GPF (सामान्य भविष्य निधि) से संबंधित कई अंतिम भुगतान प्राधिकरणों एवं GPF आवंटन संख्याओं का वितरण जयन्त सिन्हा द्वारा संबंधित अभिदाताओं को किया गया। अभिदाताओं ने इनका वितरण प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की और महालेखाकार कार्यालय के प्रति आभार जताया।इसके उपरांत श्री लोकेश दताल, वरिष्ठ उप महालेखाकार, तथा एस.सी. ममगाई, उप महालेखाकार सहित महालेखाकार कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने वित्तीय नियमों, GPF प्रक्रियाओं, सामंजस्य के मुद्दों एवं त्रुटिरहित सरकारी लेखांकन की सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों पर PowerPoint प्रस्तुतीकरण दिए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page