उत्तराखण्ड
हल्द्वानी में तिकोनिया चौराह पर भारी जाम, राजपुरा गौला गेट के सर्वर डाउन से यातायात ठप,,
हल्द्वानी में तिकोनिया चौराह पर भारी जाम, राजपुरा गौला गेट के सर्वर डाउन से यातायात ठप हल्द्वानी के तिकोनिया चौराहे पर आज भारी जाम लग गया, जिससे पूरी यातायात व्यवस्था चरमरा गई। राजपुरा गौला गेट पर तकनीकी खराबी (सर्वर डाउन) के कारण वाहनों का काटा में देरी हुई, जिससे लंबी-लंबी कतारें लग गईं। इससे आर्मी गेट की आवाजाही प्रभावित हो गई और आर्मी के वाहन भी जाम में फंस गए।रोडवेज डिपो की बसें भी डिपो में ही कैद हो गईं, जिससे बस संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह 9 बजे नो-एंट्री लगने के बाद वाहन मेन रोड से आगे नहीं बढ़ सके, जिससे काटा प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई और जाम की स्थिति और गंभीर हो गई।जाम खुलवाने की कार्रवाई
यातायात प्रभारी को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। वाहनों को नवाबी रोड से डायवर्ट कर संचालन शुरू कर दिया गया। गौरतलब है कि राजपुरा गौला गेट पर सुबह 4 से 9 बजे तक ही वाहनों का काटा होता है, ताकि नो-एंट्री से पहले वाहन निकल जाएं। लेकिन आज सर्वर डाउन होने से यह व्यवस्था बाधित हो गई।स्थानीय लोगों और यात्रियों को हो रही परेशानी के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। यातायात विभाग एवं वन निगम ने तकनीकी समस्या को जल्द ठीक करने का आश्वासन दिया है




























