उत्तराखण्ड
यातायात नियमों के उल्लंघन पर भारी कार्यवाही, हल्द्वानी में 141 वाहनों पर चालानी कार्रवाई
हल्द्वानी, 24 अगस्त, 2025: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार और पुलिस अधीक्षक यातायात एवं नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक शिवराज सिंह के नेतृत्व में यातायात पुलिस हल्द्वानी एवं CPU हल्द्वानी की संयुक्त टीम ने हल्द्वानी शहर में रोडवेज स्टेशन से सिंधी चौक एवं तिकोनिया चौक तक सघन चैकिंग अभियान चलाया।
अभियान के दौरान सड़क किनारे, फुटपाथ और नो पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से खड़े 56 वाहनों तथा अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 85 वाहनों के विरुद्ध कुल 141 चालानी कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस ने आम जनता, वाहन स्वामियों और चालकों से अपील की है कि वे सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने विशेष रूप से सड़क किनारे, फुटपाथ और नो-पार्किंग जोन में वाहन न खड़े करने, प्रतिबंधित क्षेत्रों में ऑटो, ई-रिक्शा और टैक्सी न चलाने तथा वाहन को सही दिशा में चलाने का पालन करने का आग्रह किया।
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।
इस कार्रवाई से हल्द्वानी में यातायात नियमों के पालन में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।















