Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान : 6187 लोगों का पंजीकरण, गर्भवती महिलाओं व आमजन को मिला स्वास्थ्य लाभ,

नैनीताल, 20 सितम्बर।
स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत शनिवार को जनपद के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेतालघाट में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 6187 लोगों ने पंजीकरण कराया, जहां 860 लोगों की खून की जांच की गई, जिनमें 123 गर्भवती महिलाएँ शामिल थीं। 612 लोगों को टीकाकरण की सुविधा मिली, जिनमें 71 गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए गए।शिविर में 2122 व्यक्तियों का ब्लड प्रेशर, 2510 का शुगर, 1351 का ओरल कैंसर और 418 लोगों की टीबी की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 38 को निश्चय मित्र बनाया गया और 19 लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचसी पंत ने बताया कि अभियान के तहत आगामी 22 सितम्बर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खनस्यू में मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जाएगा। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा बीपी, शुगर, अल्परक्त, रक्तकोष व SNSP पोर्टल पर पंजीकरण, टीबी स्क्रीनिंग, गर्भवती परीक्षण, UWIN पोर्टल पर नई गर्भवती का पंजीकरण एवं औषधि वितरण जैसी सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएँगी।जिला स्वास्थ्य समिति, नैनीताल ने अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस अभियान का लाभ उठाने की अपील की है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page