उत्तराखण्ड
नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा: नैनीताल में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य पर्व का आयोजन,
हल्द्वानी, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर नैनीताल जनपद में बुधवार से ‘नारी सशक्त परिवार स्वास्थ्य पखवाड़ा’ की शुरुआत हो गई है। इस पखवाड़े का उद्देश्य महिलाओं और आम जनता को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।हल्द्वानी के बेस अस्पताल में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व नैनीताल सांसद अजय भट्ट ने किया। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि जब देश की नारी स्वस्थ रहेगी तभी देश स्वस्थ रहेगा क्योंकि देश की आधी आबादी महिलाएं हैं।इस पखवाड़े के अंतर्गत पूरे प्रदेश में भी 162 स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें नैनीताल जिले के तीन बड़े शिविर भी शामिल हैं। इन शिविरों में मरीजों को मुफ्त जांच, इलाज, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे जैसी सुविधाएं दी जाएंगी।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि आज पहले दिन 8,491 लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गईं। यह स्वास्थ्य पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसमें सभी को स्वास्थ्य जांच और मुफ्त इलाज की पूरी सुविधा मिलेगी।सांसद अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के अवसर पर इस सेवा पखवाड़े के माध्यम से समाज में सेवा भाव का संदेश जाएगा और लोग इससे लाभान्वित होंगे।
















