उत्तराखण्ड
नैनीताल जिले में स्वास्थ्य विभाग का अभियान जारी, सातवें दिन 11 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग,
नैनीताल, 23 सितम्बर।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाए जा रहे “स्वस्थ नारी – सशक्त परिवार अभियान पखवाड़े” के अंतर्गत मंगलवार को अभियान के सातवें दिन जनपदभर में 176 स्वास्थ्य स्क्रीनिंग कैंप लगाए गए। इन शिविरों में कुल 11,142 लोगों की जांच की गई।सातवें दिन की मुख्य उपलब्धियांहाइपरटेंशन जांच – 4,153 लोगडायबिटीज जांच – 3,806 महिलाएंब्रेस्ट कैंसर जांच – 547 महिलाएंओरल कैंसर स्क्रीनिंग – 1,211 व्यक्तिहीमोग्लोबिन जांच – 537 लोगटीकाकरण – 263 लोगटीबी जांच – 1,221 लोगनिश्चय मित्र बनाए गए – 55दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी – 10आयुष्मान कार्ड बनाए गए – 4अब तक की कुल प्रगतिअभियान के अंतर्गत अब तक पूरे जिले में 46,688 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। इनमें हाइपरटेंशन के 21,721, डायबिटीज के 20,255, सर्वाइकल कैंसर के 169 एवं ब्रेस्ट कैंसर के 4,258 मामलों की जांच की गई। इसी तरह ओरल कैंसर के 9,897, प्रसव पूर्व जांच में 4,627 महिलाएं और किशोरी स्वास्थ्य जांच में 5,264 बालिकाएं शामिल रहीं। इसके अतिरिक्त 7,336 लोगों के हीमोग्लोबिन की जांच, 4,401 लोगों का टीकाकरण, 6,081 लोगों की टीबी जांच की गई, जबकि 114 “निश्चय मित्र” बनाए गए और 83 आयुष्मान कार्ड जारी किए गए।विभागीय जानकारीमुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एच.सी. पंत ने बताया कि जिले में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सीएचसी, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विशेषज्ञ शिविरों में स्क्रीनिंग के साथ दिव्यांग प्रमाण पत्र भी जारी किए जा रहे हैं।
















