उत्तराखण्ड
स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, कोटाबाग में स्वास्थ्य शिविर आयोजित,
कोटाबाग (नैनीताल)। सेवा पखवाड़ा के तहत राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने “स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान” का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम आयुष्मान आरोग्य मंदिर, देवीरामपुर (कोटाबाग) में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के साथ शुरू हुआ।श्री भट्ट ने बताया कि यह विशेष स्वास्थ्य शिविर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें महिलाओं और किशोरियों का उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया और क्षयरोग की जांच एवं परामर्श निशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह सेवा शिविर के साथ ही क्षेत्र के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और स्वास्थ्य केंद्रों में भी संचालित होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे पखवाड़े यह अभियान संचालित रहेगा।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष श्री कमलेश पांडे, मंडल महामंत्री श्री विनोद बधानी, ग्राम प्रधान श्री हरीश ढोढियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री भूपेंद्र मनराल समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यह अभियान ग्रामीण महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाने में सहायक होगा।�
















