Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी: अटल जन्मदिवस पर लामाचौड़ में हाफ मैराथन, राज्य आंदोलनकारियों को सम्मान,,

हल्द्वानी। लामाचौड़ चौराहे पर भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस पर इस वर्ष भी अटल बिहारी वाजपेयी जन्मदिवस समिति द्वारा हाफ मैराथन का आयोजन किया गया।मैराथन का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य डॉ. छवि कांडपाल ने हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ लामाचौड़ चौराहा से शुरू होकर बचीनगर, कुरियांगांव, फतेहपुर होते हुए चौराहे पर समाप्त हुई।कार्यक्रम के समापन में आयोजन समिति ने उत्तराखंड रजत जयंती के अवसर पर अटल जी को उनके राज्य निर्माण में अतुल्य योगदान के लिए नमन करते हुए राज्य आंदोलनकारियों रेनू जोशी, भोपाल चिलवाल, चंद्रशेखर तिवारी, मोहन पाठक, गजराज सिंह बिष्ट, सुमन बोरा, प्रदीप भंडारी और शशांक शर्मा को सम्मानित किया।मुख्य अतिथि गजराज बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए वर्षों तक आंदोलन चला, जेल यात्राएं कीं। इसके फलस्वरूप 9 नवंबर 2000 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल जी ने लंबे संघर्ष के बाद राज्य की नींव रखी। तब से हर वर्ष उनके जन्मदिवस पर यह आयोजन होता आ रहा है। आज राज्य 25 वर्ष का हो रहा है, इसलिए पूरे उत्तराखंड की ओर से हम उन्हें कृतज्ञता के साथ याद कर रहे हैं। मैराथन का उद्देश्य नई पीढ़ी को खेलों के प्रति जागरूक करना और नशे से दूर रखना है।आयोजक प्रमोद बोरा ने बताया कि इस वर्ष मैराथन राज्य निर्माण के आंदोलनकारियों को समर्पित की गई। दौड़ में कुल 435 प्रतिभागियों ने भाग लिया। बालक वर्ग में रोहित प्रथम, राहुल द्वितीय तथा शोभाराम तृतीय रहे। बालिका वर्ग में पायल प्रथम, पलक द्वितीय तथा कंचन तृतीय स्थान पर रहीं।कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, महेश शर्मा, ब्लॉक प्रमुख मंजू गौड़, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, मंडल अध्यक्ष संदीप सनवाल, प्रताप बोहरा, प्रधान भीम बिष्ट, हेमू पडलिया, त्रिवेणी गयाल, दिनेश जोशी, मनीष भट्ट, मनीष कुल्याल, भगवान कार्की, धीरज पांडे, लखविंदर सिंह, संजय जोशी, विशाल नेगी, कुलदीप कुल्याल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page