Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी की सोनिया अरोड़ा ने जीता मिसेज इंडिया विवेशियस का खिताब,,

जयपुर के जय बाग पैलेस में 18 से 22 दिसंबर तक चली मिसेज इंडिया पेजेंट में हल्द्वानी की सोनिया अरोड़ा ने मिसेज इंडिया विवेशियस का खिताब जीत लिया। सोनिया ने अपनी यात्रा को सपनों जैसा बताया, जो अप्रैल में फेसबुक पर विज्ञापन देखकर रजिस्ट्रेशन से शुरू हुई। प्रतियोगिता के राउंड्सप्रतियोगिता में लगभग 14 राउंड हुए, जिसमें नेशनल राउंड में सोनिया ने उत्तराखंड की कुमाऊनी वेशभूषा में परिचय दिया। आयोजकों ने क्राउन और ट्रॉफी देकर उन्हें सम्मानित किया। सोनिया की प्रेरणासोनिया ने कहा कि ऑनलाइन ऑडिशन पास कर फाइनलिस्ट बनना उनके लिए अविश्वसनीय था। उन्होंने उपलब्धि का श्रेय परिवार को दिया और संदेश दिया कि कोशिश से सफलता जरूर मिलती है। यह उत्तराखंड के लिए गौरवपूर्ण क्षण है।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page