उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: सिख फेडरेशन ने आयोजित की पगड़ी बांधने व ड्राइंग प्रतियोगिता,,
हल्द्वानी, 25 दिसंबर। सिख फेडरेशन हल्द्वानी द्वारा शहीदी सप्ताह के अंतर्गत “सफर-ए-शहादत” कार्यक्रम के तहत श्री गुरु तेग बहादुर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पगड़ी बांधने और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दर्जनों बच्चों ने इसमें उत्साहपूर्वक भाग लिया।पगड़ी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने निर्धारित समय के भीतर स्थल पर ही पगड़ी सजाई और पगड़ी के महत्व तथा सिख इतिहास पर प्रकाश डाला। वहीं, ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने सिख इतिहास, सिख शहीदों, गुरुद्वारा साहिबान, पांच ककारों तथा चार साहिबजादों से जुड़े विषयों पर चित्र बनाए और चर्चा की।निर्णायकों की भूमिका सुरेन्द्र कौर, हरजीत कौर, इंद्रजीत कौर, बलजीत कौर, अवनीत सिंह तथा परमजीत पम्मा ने निभाई। इस अवसर पर गुरुप्रीत प्रिंस, कुलबीर सिंह, गुरजीत कोहली, गगनदीप कोहली, मनप्रीत सेठी, बनप्रीत नागपाल, तरन बिंद्रा, मोनू कपूर, अमनपाल पिंडी, सुरजीत कुकरेजा, रमनप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।









