उत्तराखण्ड
हल्द्वानी राउंड टेबल 348,द्वारा 150,लोगों को नेत्र जांच के उपरांत चश्मे वितरित किए,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी , रांउड टेबिल 348 द्वारा पूर्व में राजकीय इंटर कॉलेज राजपुरा में कैंप लगाया गया था जिसमें 150 लोगों की शिवर में नेत्र जांच की गई थी तथा आज उनको चश्मे ,राजकीय इंटर कालेज राजपुरा में 150 लोगो को चश्मे वितरित किए हलद्वानी राउंड टेबल 348,के चेयरमैन कृष्णा गोयल,एरिया हेड के वाइस चेयरमैन निविला अगुवाल सन्नी आनंद, अर्पित अग्रवाल यश जैन वत्सल गर्ग रोहिता अग्रवाल उत्सव साहनी, प्राधानाचार्य, पार्षद प्रीति आर्या पंकज अरोड़ा ने चश्मे वितरित करने में सहयोग प्रदान किया हल्द्वानी राउंड टेबल के चेयरमैन कृष्ण गोयल ने कहा कि हमारी संस्था द्वारा आगे भी इस तरह कैंप का आयोजन समय समय किया जाएगा,ताकि पात्र लोगों इसका लाभ मिल सके,संस्था के सदस्यों को कोई जानकारी प्राप्त होती हैं तो वह कैंप द्वारा लोगों लाभ देने का अवसर प्राप्त करेंगे,,

