उत्तराखण्ड
हिसार में गणेश बाल्मिकी की हत्या को लेकर हल्द्वानी बाल्मीकि समाज ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन,,एवं हरियाणा सरकार से की कारवाई की मांग,,
पवनीत सिंह बिंद्रा
हल्द्वानी बाल्मीकि समाज द्वारा हिसार हरियाणा में पुलिस द्वारा की हत्या मुकदमा दर्ज करने के सम्बन्ध मे सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा जिसमें हरियाणा के हिसार में हुई एक घटना सम्बन्धित को लेकर प्रदर्शन किया । इस घटना में दलित युवा गणेश बाल्मिकी अपने मित्रों के साथ अपने जन्म दिवस का जरत मना रहा था किन्तु मौके पर पुलिस आने के बाद पुलिस द्वारा जबरन जश्न को बन्दीत किया गया और गणेश बाल्मिकी और उसके साथी की जमकर पिटाई करने के बाद छत से नीचे फेंक दिया जिसके कारण गणेश बाल्मिकी की मौके पर मौत हो गयी। गणेश बाल्मिकी, बाल्मिकी समाज के ताल्लुक रखते थे, अभी तक आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो बाल्मीकि महापंचायत सभा हल्द्वानी, नैनीताल, उत्तराखण्ड आपसे आग्रह करती है कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करायी जाये, सम्बन्धित आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ धारा 302 व एस.सी.एच टी. एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हो साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा, एक सरकारी नौकर सरकारी नौकरी दी जाये और पीड़ित परिवार की हरियाणा सरकार द्वारा सुरक्षा की गारन्टी ली जाये। बड़े दुःखी मन से माननीय प्रधानमंत्री जी आपको अवगत कराते हैं कि देश में विभिन्न विभिन्न राज्यों में दलित उत्पीड़न की घटनायें लगातार बढ़ रही है। इस घटना ने ना केवल बाल्मिकी समाज को बल्कि पूरे देश के दलितों को आहत किया है।
हरियाणा सरकार को आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश दिये जायें और आवश्यक कार्यवाही की जाये। हम उम्मीद है कि आप इस विषय पर ध्यान देंगे और अति आवश्यक कदम उठायें इस दौरान अमरदीप बाल्मिकी सरपंच बाल्मिकी महापंचायत सभा हल्द्वानी नैनीताल उत्तराखण्ड ने माननीय गृहमंत्री, भारत सरकार। . माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हिसार, हरियाणा को सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान को ज्ञापन देकर हरियाणा सरकार से करवाई की मांग की एवं उन्होंने कहा अगर इस कारवाई नहीं हुई तो देश भर में बाल्मिकी समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा इस दौरान ज्ञापन में राहत मसीह प्रदेश अध्यक्ष देवभूमि सफाई संघ। ,,चौधरी सुरेश कुमार चौधरी रवि चिन्डीलियां चौधरी भारत मालिक चौधरी भारत बाल्मीकि चौधरी मनोज बाल्मीकि चौधरी रामू भारती रोहित टांक जगदीश लज़ार महेश सुनील चौधरी





