उत्तराखण्ड
स्वास्थ विभाग ने चलाया अभियान, गुरु कृपा डेंटल क्लिनिक , सिंह डेंटल इम्पलांट, आरोग्यदा हॉस्पिटल को प्रपत्र पूर्ण नही होने पर जारी किया नोटिस ,,
बिना प्रपत्रों के चला रहे हैं धड़ल्ले से क्लीनिक एवं हॉस्पिटल,
हल्द्वानी ,,डॉ एच0सी0 पंत मुख़्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल के निर्देश पर जनपद के हॉस्पिटल एव क्लीनिको पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आज निरीक्षण टीम द्वारा गुरु कृपा डेंटल हॉस्पिटल, सिंह डेंटल इम्प्लांट, स्टार हॉस्पिटल , एडवांस लेजर केयर सेंटर, साइन अप डेंटल क्लिनिक , आरोग्यदा हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया गया जिसमे गुरु कृपा डेंटल क्लिनिक , सिंह डेंटल इम्पलांट, आरोग्यदा हॉस्पिटल को प्रपत्र पूर्ण नही होने पर नोटिस जारी किया गया व 3 दिन के समय दिया गया प्रपत्र पूर्ण करने के लिये बाकी असपतालो पर प्रपत्र पूर्ण पाय गये कोई अव्यवस्था नही पाई गई निरीक्षण दल पर डॉ चन्द्रा पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ कुमोद पंत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेदिक विभाग से डॉ योगेंद्र सिंह द्वारा निरीक्षण क्या गया,

