Connect with us

उत्तराखण्ड

गुर्जप सिंह ने PCM में 91.4% ला कर किया इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल का नाम रोशन


विद्यार्थी गुर्जप सिंह ने दिया अपने परिवार और गुरुजनों को श्रेय
हल्द्वानी गुरु नानक पुरा ठंडी सड़क स्थित सुरेंद्र सिंह घई जी के पुत्र श्री गुर्जप सिंह ने कक्षा 12वीं PCM में 91.4% अंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया गुर्जप सिंह बचपन से ही एक होनहार छात्र है जिनकी शुरू से ही पढ़ाई पर काफी दिलचस्पी रही आज इस सफलता से उनका परिवार काफी गदगद है उनके परिवार रिश्तेदार सहित उनके मित्रजन ने उनको बधाई दी है बधाई देने वालों में व्यापारी नेता जसपाल सिंह मालदार ट्रांसपोर्टर नेता हरजीत सिंह चड्ढा ट्रांसपोर्ट महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी अमरजीत सिंह बंटी गुरु नानक पुरा अध्यक्ष हरजीत सिंह सच्चर स्त्री सत्संग की बलजीत कौर पिंटू चड्ढा आदि लोगों ने बधाई दी है इस दौरान सभी संस्थाओं ने गुर्जप सिंह के उज्जवल भविष्य की कमाना की है

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page