उत्तराखण्ड
जीएसटी रिफॉर्म 2.0 से ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को बड़ी राहत, स्पेयर पार्ट्स 10% तक सस्ते होंगे,
हल्द्वानी। ,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए GST रिफॉर्म 2.0 का स्वागत किया है। व्यापार मंडल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनज़र यह निर्णय व्यापारियों और ख़ासतौर से ट्रांसपोर्ट क्षेत्र के लोगों के लिए बड़ी राहत बनकर आया है। इस नए रिफॉर्म के तहत मोटर वाहनों के स्पेयर पार्ट्स पर जीएसटी दरों में करीब 10% की कटौती की गई है, जिससे इन वस्तुओं की कीमतें घटेंगी।व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट जगत बीते समय से लगातार मंदी, बीमा प्रीमियम, टोल प्लाजा, आरटीओ टैक्स, चालक-परिचालक वेतन, डीजल-पेट्रोल, टायर-ट्यूब, बैटरी, स्पेयर पार्ट्स और लोहे से जुड़े सामानों के बढ़ते दामों से जूझ रहा था। कीमतों में इस वृद्धि के कारण ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों की समस्याएं कई गुना बढ़ गई थीं।उत्तराखंड जैसे पर्वतीय राज्य में रोजगार के अवसर अधिकतर मौसमी हैं। बरसात या ऑफ-सीजन में मालवाहक वाहन अक्सर खड़े रह जाते हैं, जिससे मोटर व्यवसायियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जीएसटी में 10% तक की कटौती से न सिर्फ ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को राहत मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बल मिलेगा।इस फैसले का स्वागत करने वालों में ट्रांसपोर्ट नगर अध्यक्ष जसपाल सिंह कोहली, महासंघ अध्यक्ष राकेश जोशी, कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा, प्रतिपाल सिंह, विक्की सेठी, सौरभ अग्रवाल, सोनी सभरवाल, राजेंद्र अग्रवाल, दया किशन शर्मा, कुंदन सिंह बिष्ट, नवीन चंद्र मेलकानी, उमेश चंद्र पांडे, किशन कोश्यारी सहित कई ट्रांसपोर्ट व्यवसायी शामिल रहे।व्यापार मंडल ने केंद्र सरकार के प्रति आभार जताते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे निर्णय लेकर व्यवसायियों को राहत देने का काम किया जाएगा।
















