उत्तराखण्ड
एन जी ओर संचालित समूह की महिलाओं ने दिया स्टेशन सुपरवाइजर को शिकायत पत्र ,,
काठगोदाम एवं हल्द्वानी। रेलवे स्टेशन पर प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत वेंडर शॉप पर समूह सहायता की तहत रोजगार करने के लिए अस्थाई दुकानें आवंटन की जाती है जिसको लेकर कल एक समूह की महिलाओं ने स्टेशन सुपरवाइजर को दूसरे समूह की दुकानों को लेकर पक्षपात का आरोप लगाया तथा एक महिला और अधिकारी की मिली भगत से रेलवे स्टेशन पर एक ही महिला को लाभ पहचाने का आरोप लगाया है जिसमें आज दूसरे पक्ष ने भी स्टेशन सुपरवाइजर को डी आर एम को प्रेषित शिकायती पत्र सौंपा है जिसमें उन्होंने सारी बातों को निराधार बताया है,तथा अधिकारी की मिली भगत न होना एवं नियमानुसार दुकानें आवंटन की गई है उन्होंने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए ताकि सच और झूठ का पता चल सके,इस दौरान प्रियंका पाठक गोविंद सिंह किरण यादव महक मंजू नेगी मंजू बिष्ट शिवांगी गुप्ता प्रिया पुष्पा ,पुष्पा फर्त्याल आदि लोग मौजूद थे,
