उत्तराखण्ड
श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा वर्ष 2025″”का अभिनंदन स्वागत कर मुख्यमंत्री आवास से गुरुद्वारा शीशगंज साहिब दिल्ली हेतु किया रवाना,,
लखनऊ,,साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी की अपार कृपा से और। प्रदेश के महान मुख्यमंत्री आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी की प्रेरणा से “संपूर्ण भारतवर्ष में साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज जी के 350 में शहीदी पर्व को समर्पित पहली दर्शनी यात्रा
“” श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा वर्ष 2025″”
का अभिनंदन स्वागत कर माननीय मुख्यमंत्री आवास से गुरुद्वारा साहिब शीशगंज दिल्ली हेतु रवाना किया गया।।
ईश्वर की कृपा से मुझ नीच व्यक्ति को उपरोक्त आयोजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।।
इससे पूर्व वीर बाल दिवस जिसको उत्तर प्रदेश में साहब जादा शहादत दिवस के रूप में माननीय मुख्यमंत्री आवास में मनाने का कार्य प्रारंभ किया गया था।।
गुरु पिता की कृपा से वह अवसर भी मुझ व्यक्ति को ही प्राप्त हुआ था।।
यह माननीय मुख्यमंत्री जी का सिख समाज के प्रति प्रेम दर्शित करता है।।
आज उपरोक्त कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री आवास पर 45 जिलों के सिख प्रतिनिधिगण सम्मिलित रहे।।
दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महामंत्री आदरणीय श्री जगदीप सिंह काहलो, सचिव श्री जिसमें सिंह , श्री कुलविंदर सिंह , श्री गुरदीप सिंह जी तथा अन्य पदाधिकारियों का हृदय से आभार।।
नाका गुरुद्वारा के समस्त पदाधिकारी का हृदय तल से आभार।।
कीर्तन दरबार के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा अपना आशीर्वचन प्रदान किया गया।।
आज मेरे साथ उपरोक्त पूरे कार्यक्रम की रचना में अपना सहयोग प्रदान करने वाले साहब श्री गुरु तेग बहादुर संदेश यात्रा के समस्त सेवादारों को मैं हृदय तल से प्रणाम करता हूं।।
माननीय मुख्यमंत्री जी एवं संबंधित समस्त अधिकारियों का सफल आयोजन हेतु हृदय से आभार।।

