उत्तराखण्ड
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के देवभूमि आगमन पर आभार संदेश,,
देहरादून,,उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती के इस ऐतिहासिक अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का देवभूमि आगमन समस्त प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायी और गौरवपूर्ण रहा। उनका उद्बोधन केवल शब्दों का संयोजन नहीं, बल्कि उत्तराखण्ड के प्रति उनके गहन स्नेह, अटूट विश्वास और दूरदर्शी संकल्प का प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री जी ने जिस आत्मीयता से हमारे संघर्षों, हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और सामूहिक संकल्प शक्ति को सम्मान दिया, उसने देवभूमि के प्रत्येक नागरिक के हृदय में गर्व, उत्साह और नई ऊर्जा का संचार किया।माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा उत्तराखण्ड को अनेक महत्त्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की सौगात मिलना हमारे उज्ज्वल भविष्य को नई दिशा और गति प्रदान करता है। आपके सक्षम एवं दूरदर्शी नेतृत्व में राज्य के सर्वांगीण विकास की जो राह निर्मित हो रही है, वह विशेष रूप से हमारे युवाओं, किसानों, मातृशक्ति और दूरस्थ पर्वतीय अंचलों के लिए नई संभावनाओं का द्वार खोलेगी।आपके मार्गदर्शन से सशक्त हो रहा उत्तराखण्ड, आने वाले वर्षों में प्रगति की नई मिसालें स्थापित करे—इसी दृढ़ विश्वास के साथ मैं सभी उत्तराखण्डवासियों की ओर से प्रधानमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूँ।

























