Connect with us

उत्तराखण्ड

गुरुद्वारा चार साहिबजादे में भव्य धार्मिक दीवान का आयोजन,,

हल्द्वानी, कालाढूंगी रोड: गुरुद्वारा चार साहिबजादे, कालाढूंगी रोड, हल्द्वानी में एक भव्य धार्मिक दीवान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अमृतसर से पधारे ज्ञानी अरविंदर सिंह जी नूर और चंडीगढ़ से पहुंचे भाई बलबीर सिंह जी ने अपनी मधुर गुरबाणी कीर्तन से संगत को निहाल कर दिया।कथावाचक ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी और भाई मनराज सिंह जी मारकंडे वालों ने गुरबाणी कथाविचार के माध्यम से संगत को गुरु इतिहास का जीवंत आभास कराया।इस अवसर पर मुख्य सेवादार अमनदीप सिंह, हरजीत सिंह सिब्बल, निर्मल सिंह आनंद, हरविंदर सिंह सेठी, मनजीत सिंह सेठी तथा प्रिंस सयाली सहित बड़ी संख्या में संगत उपस्थित रही। कार्यक्रम का सफल आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी द्वारा किया गया।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page