Connect with us

उत्तराखण्ड

क्वीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में भव्य रामलीला का आयोजन,

हल्द्वानी, 29 सितंबर 2025। क्वीन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी में सोमवार को पारंपरिक उत्साह और धार्मिक आस्था के साथ भव्य रामलीला का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भगवान श्रीराम के जीवन की विविध लीलाओं — राम जन्म, ताड़का वध, सीता स्वयंवर, वनवास, रावण वध और रामराज्याभिषेक — का प्रभावशाली मंचन किया।छात्रों की उत्कृष्ट अभिनय कला, संवाद अदायगी और पारंपरिक वेशभूषा को दर्शकों ने सराहा। विद्यालय के प्रबंधक श्री आर०पी सिंह तथा प्रधानाचार्य श्री बी०बी पांडे ने कार्यक्रम का समापन करते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति और लोकमूल्यों से जोड़ने में सहायक हैं। उन्होंने छात्रों की प्रस्तुति की प्रशंसा करते हुए सभी को आगे भी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण और स्थानीय लोग शामिल हुए तथा छात्र-छात्राओं के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की। कार्यक्रम का समापन भव्य आरती और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिससे वातावरण भक्ति और उल्लास से सराबोर हो गया।��

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page