उत्तराखण्ड
विद्या भारती द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर लामाचौड़ में महिला सप्त शक्ति संगम का भव्य आयोजन,
लामाचौड़, नैनीताल। सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर लामाचौड़ में विद्या भारती के तत्वावधान में महिला सप्त शक्ति संगम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. उर्मिला जोशी ने की।मुख्य वक्ता डॉ. छवि कांडपाल ने कुटुंब प्रबोधन एवं पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार साझा किए, जबकि प्रोफेसर कमला पंत ने समाज में महिलाओं की भूमिका एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजिका श्रीमती विद्या बिष्ट उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का संचालन संयोजिका श्रीमती कुसुमलता गोस्वामी ने किया। विद्यालय की बहनों ने प्रेरणादायक महिलाओं के संदेश वेशभूषा प्रदर्शन के साथ प्रस्तुत किए। इस अवसर पर समाज में विशिष्ट योगदान देने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया।
सम्मानित महिलाओं में संयुक्त परिवार की माता श्रीमती आनंदी देवी, पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में कार्यरत श्रीमती आभा गोस्वामी, समाज में विशेष कार्य करने वाली श्रीमती पार्वती किरौला, पुत्री के विशेष कार्य हेतु श्रीमती मालती देवी तथा साहित्य एवं समाजसेवा क्षेत्र में सक्रिय श्रीमती गीता मिश्रा शामिल रहीं।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मोहन सिंह नयाल ने सभी मातृशक्ति का आभार व्यक्त किया और समाज में महिला सशक्तिकरण के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में लगभग 350 महिलाएं उपस्थित रहीं।
















