Connect with us

उत्तराखण्ड

सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भव्य उद्घाटन,

हल्द्वानी ,।उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भव्य उद्घाटन आयुक्त/सचिव मा0 मुख्यमंत्री दीपक रावत द्वारा किया गया।
हल्द्वानी के सेंट लॉरेंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आधुनिक सुविधाओं से युक्त स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, जुंबा एवं शिव तांडव स्त्रोत में योग की विभिन्न मुद्राओं ने चार चांद लगा दिए। स्पोर्ट्स कांप्लेक्स की जानकारी देते हुए मंच संचालिका सुनीता अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड राज्य में आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह अपने आप में पहला स्पोर्ट्स कांप्लेक्स है ,जिसमें फुटबाल ,वालीबाल, क्रिकेट एवं बास्केटबॉल का प्रशिक्षण बच्चों को दिया जाएगा। मुख्य अतिथि ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह स्पोर्ट्स कांप्लेक्स आने वाले वर्षों में विद्यार्थियों के लिए सफलता का एक महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा और खेलों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगा।
उद्घाटन समारोह में विद्यालय के निदेशक अनिल जोशी, प्रबंधक सुनील जोशी, प्रधानाचार्या श्रीमती अनीता जोशी, समन्वयक संजय सुयाल एवं अन्य शिक्षक वर्ग उपस्थित रहे।

Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page