Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में सड़क सुरक्षा माह 2026 का भव्य शुभारंभ,,

हल्द्वानी संभागीय परिवहन कार्यालय, हल्द्वानी में 16 जनवरी 2026 को सड़क सुरक्षा माह 2026 का उद्घाटन एक विशेष गोष्ठी के साथ किया गया। इस अवसर पर डा० गुरदेव सिंह, सम्भागीय परिवहन अधिकारी हल्द्वानी, बीके सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) तथा जितेन्द्र, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ने उपस्थित कार्मिकों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों पर विस्तृत जानकारी दी। सभी को सड़क सुरक्षा संबंधी शपथ भी दिलाई गई। स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजनसड़क सुरक्षा माह के प्रथम दिवस पर श्रीमती अनुभा आर्या, परिवहन कर अधिकारी ने पीएमश्री राजकीय बालिका इन्टर कॉलेज, हल्द्वानी में पोस्टर कॉम्पटीशन का सफल आयोजन किया। छात्र-छात्राओं को दोपहिया वाहनों पर हेलमेट, सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन न चलाना, मोबाइल पर बात न करना तथा जिग-जैग ड्राइविंग से बचने जैसे नियमों की जानकारी दी गई। दुर्घटना प्रभावितों को सहायता प्रदान करने का भी आह्वान किया गया। कार्यक्रम में विशाल भागीदारीकार्यक्रम में शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और परिवहन कार्मिकों सहित लगभग 150 लोग उपस्थित हुए। यह पहल राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2026 के तहत चल रही व्यापक जागरूकता अभियानों का हिस्सा है, जो पूरे देश में सड़क दुर्घटनाओं को कम करने पर केंद्रित हैं।,,

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page