उत्तराखण्ड
ग्राम कुंवरपुर गोलापार में कल्याणी क्लिनिक का भव्य उद्घाटन, गंगोला परिवार को दी गई शुभकामनाएं,
हल्द्वानी। ग्राम कुंवरपुर गोलापार क्षेत्र में आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं के नए केंद्र कल्याणी क्लिनिक का उद्घाटन स्थानीय गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं आम जन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों एवं परिवारजनों ने क्लिनिक के स्वामी पूर्व प्रधान गोपाल सिंह गंगोला, करणवीर सिंह गंगोला एवं उनकी पत्नी डॉक्टर श्रीमती पूनम बिष्ट गंगोला को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं। सभी ने उनके इस प्रयास को क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए एक सराहनीय पहल बताया।कार्यक्रम में आनंद सिंह दरम्वाल, अर्जुन बिष्ट, एडवोकेट प्रशांत भगत, प्रकाश बिष्ट, डॉ. कामिनी भगत, डॉ. श्याम जी सहित क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित नागरिक, समाजसेवी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। अतिथियों ने सामूहिक रूप से क्लिनिक परिसर का अवलोकन किया तथा डॉक्टर पूनम बिष्ट गंगोला द्वारा स्थापित चिकित्सकीय सुविधाओं की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह क्लिनिक लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभ पहुँच प्रदान करेगा।कार्यक्रम के दौरान एक सौहार्दपूर्ण माहौल में सभी अतिथियों ने गंगोला परिवार के इस सामाजिक योगदान की प्रशंसा की और उनकी मंगलकामना की। उपस्थित ग्रामीणजनों ने कहा कि कल्याणी क्लिनिक के खुलने से गोलापार व आसपास के गांवों के लोगों को अब उपचार के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा।अंत में, गंगोला परिवार की ओर से आए सभी सम्मानित अतिथियों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया गया।
























