Connect with us

उत्तराखण्ड

रीठा साहिब में रावण वध और राम राज्याभिषेक लीला का भव्य समापन स्थानीय जनता, मातृ शक्ति एवं जनप्रतिनिधियों की रही विशेष सहभागिता

रीठा साहिब। श्री आदर्श रामलाल कमेटी रीठा साहिब द्वारा आयोजित लीलाओं का अंतिम दिन रावण वध एवं पुष्प विमान लीला के साथ बड़े ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। भगवान श्रीराम, माता सीता और लक्ष्मण का पुष्प विमान अयोध्या पहुंचा, जहाँ उनका राजतिलक कर अयोध्या का राजा बनाया गया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, मातृ शक्ति, वरिष्ठ नागरिक, स्थानीय जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। समिति अध्यक्ष भोला सिंह बोहरा एवं जिला पंचायत सदस्य सोनू बोरा ने सभी अतिथियों का शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया।मुख्य अतिथि लोहाघाट विधानसभा के विधायक खुशहाल सिंह अधिकारी ने पहुँचकर लीला का आनंद लिया और जनता को संबोधित करते हुए धार्मिक परंपराओं के इस आयोजन की सराहना की। उनके साथ कविराज मौनी कांग्रेस वरिष्ठ नेता, ग्राम प्रधान कुंदन सिंह बोहरा, मंडल अध्यक्ष जगदीश सिंह बोरा, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल वर्मा, मोहन टिडगाई, प्रधानाध्यापक भीम सिंह, प्रकाश सिंह, भूपेंद्र प्रकाश सिंह, लीला निर्देशक डूंगर देव जोशी, तबला वादक पंकज मास्टर, दरबार सिंह, कृपाल सिंह, पंडित पनी राम, पुरोहित भुवन चंद्र जोशी सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष भारतीय मानवाधिकार ट्रस्ट हयात राम उर्फ भगवान राम, लेखा जोखा कुंवर सिंह, मास्टर जीवन सिंह, केसर सिंह, श्रीमती दया बोरा, ललिता बोरा, विक्रम सिंह, भोपाल सिंह, सुरेश सिंह आदि ने अतिथियों को प्रसाद वितरित कर सुख-शांति की प्रार्थना की।रामलाल कमेटी के अध्यक्ष भोला सिंह बोहरा एवं सदस्य सोनू बोरा ने सफल आयोजन के लिए सभी समर्थकों, भक्तों, अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और युवाओं का धन्यवाद व्यक्त किया। रुद्र प्रबंधक बाबा श्याम सिंह तथा रीठा साहिब थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान को भी विशेष रूप से सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।समापन अवसर पर विद्या घाटी महोत्सव का भी उत्साहपूर्वक आयोजन किया गया, जिससे पूरा क्षेत्र धार्मिक और सांस्कृतिक उमंग से सरोबार रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page