उत्तराखण्ड
लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती पर नैनीताल जिले में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन,,
एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन में समूचे जिले में हुआ कार्यक्रम – जिलाधिकारी और एसएसपी ने दिलाई राष्ट्र एकता की शपथ
नैनीताल, 31 अक्तूबर।
लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार को नैनीताल जिले में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टी.सी. के निर्देशन तथा मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक और पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने भाग लिया।
मुख्य उद्देश्य देश की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने के प्रति जनसमर्पण को सुदृढ़ करना रहा।एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टी.सी. ने नैनीताल और हल्द्वानी में आयोजित कार्यक्रमों में स्वयं भाग लेकर युवाओं व पुलिस कर्मियों को राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने लौहपुरुष सरदार पटेल के योगदान का स्मरण कर प्रतिभागियों से राष्ट्रीय एकता में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।हल्द्वानी में युवाओं का उत्साह, 200 प्रतिभागी शामिलहल्द्वानी कोतवाली से एमबीपीजी कॉलेज तक आयोजित रन फॉर यूनिटी दौड़ को एसएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें बिड़ला स्कूल, सिंथिया स्कूल, मिनी स्टेडियम खिलाड़ियों व पुलिस और फायर सर्विस कर्मियों सहित कुल 200 लोग शामिल हुए।
इस अवसर पर एडीएम विवेक राय, एसपी हल्द्वानी मनोज कुमार कत्याल, एसडीएम राहुल शाह, सीओ नितिन लोहनी, सीएफओ गौरव किरार व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।नैनीताल में डीएम ने शपथ दिलाई, 472 प्रतिभागी दौड़ेतल्लीताल से मल्लीताल कोतवाली तक हुई दौड़ का शुभारंभ जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने एकता की शपथ दिलाई और कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ किया।
व्यापार मंडल, नाव चालक समिति, सेंट मेरी, सेंट जोसफ, ऑल सेंट्स, लॉन्गव्यू, बिशप व पी.एम.एस. कॉलेज के छात्र–छात्राओं सहित कुल 472 प्रतिभागियों ने दौड़ लगाई।
इस दौरान एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, सीओ नैनीताल अमित कुमार, सीओ रामनगर सुमित पांडे और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।भवाली व अन्य थाना क्षेत्रों में भी आयोजनभवाली में कैंची मार्ग पर आयोजित कार्यक्रम में व्यापार मंडल, पुलिस और फायर सर्विस कर्मियों समेत 360 लोगों ने भाग लिया। यहां एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र ने प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई।
इसके अतिरिक्त जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें पूर्व सैनिक, व्यापार मंडल, आरपीएफ, हल्द्वानी क्रिकेट फाउंडेशन अकादमी और 64 स्कूलों के छात्र–छात्राओं सहित कुल 2672 प्रतिभागियों ने भाग लिया तथा राष्ट्र की अखंडता की शपथ ली।
दौड़ के दौरान सभी स्थानों पर एम्बुलेंस और चिकित्सकीय सहायता दल की व्यवस्था की गई।























