Connect with us

उत्तराखण्ड

स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025 का भव्य आगाज़,

स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025 का भव्य आगाज़
स्थान: आप्टिमम टेनिस अकादमी, चूनाखान
आयोजक: डिस्ट्रिक्ट टेनिस एसोसिएशन (DTA), नैनीताल

चूनाखान स्थित आप्टिमम टेनिस अकादमी में आज 15 अगस्त की सुबह 7 बजे से कुमाऊं स्तरीय स्वतंत्रता दिवस टेनिस कप 2025 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता के पहले दिन स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। झंडारोहण के बाद मुख्य अतिथि श्री डी.एन.एस. बिष्ट, पुलिस महानिरीक्षक (सेनि) सीआरपीएफ का स्वागत व सम्मान पट्टिका भेंट कर किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री डी.एस. रावत (अतिरिक्त आयकर आयुक्त, सेवानिवृत्त) ने किया, जबकि इस अवसर पर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल, सचिव हेम कुमार पांडेय, उपसचिव अमर जगाती सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। श्री हरीश प्रसाद (पूर्व प्रिंसिपल, एनसीईआरटी) को गेस्ट ऑफ ऑनर का सम्मान दिया गया।

पहले दिन के परिणाम

सिंगल्स – बिलो 45 आयु वर्ग

  • रजत कुमार सती ने मयंक अरोरा को 6-3 से हराया
  • अंकुर शर्मा ने हेमंत सिंघल को 6-3 से हराया
  • मानस तिवारी (रामनगर) ने आदित्य चौबे (नैनीताल) को 6-0 से हराया
  • रवि तेजा (नैनीताल) ने राघव (रुद्रपुर) को 6-2 से पराजित किया

सिंगल्स – 45+ आयु वर्ग

  • राकेश बंसल (रुद्रपुर) ने मोहित जगाती (नैनीताल) को 6-4 से हराया
  • राजेश कुमार ने मोहन सिंह बिष्ट को 6-0 से मात दी
  • कंचन लोहनी ने जय सिंह नेगी को 7-6 से हराया
  • देवेंद्र सिंह बिष्ट ने वीरेंद्र साह को 6-0 से हराया
  • अमर जगाती (नैनीताल) ने हिमांशु तिवारी (हल्द्वानी) को 6-1 से हराया

सिंगल्स – 55+ आयु वर्ग

  • हरीश प्रसाद ने विवेक अग्रवाल को 6-0 से हराया
  • डी.एस. रावत ने ललित बेलबाल को 6-4 से मात दी
  • आर.एस. मेहता ने बसंत जोशी को 6-0 से पराजित किया

टीम चैम्पियनशिप (डबल्स)

  • हल्द्वानी रेड ने चूनाखान को 3-0 से हराया
  • रामनगर ने हल्द्वानी ब्लू को 3-0 से हराया
  • रुद्रपुर ने रामनगर को 2-1 से मात दी

खेल के मुख्य आकर्षण

रजत कुमार सती और देवेंद्र सिंह रावत के बेहतरीन बैकहैंड शॉट, अमर जगाती के फ्लैट शॉट, मानस तिवारी की गति से खेले गए शॉट, सुमित गोयल, देवेंद्र सिंह बिष्ट और राजेश कुमार की वॉली, तथा आसिम बेग और मोहित सिंह राठौर की सर्विस खास चर्चा में रही।

डीटीए कोषाध्यक्ष रजत सती ने बताया कि यदि मौसम ने साथ दिया तो सभी मैच समय पर पूरे हो जाएंगे।

कल प्रातः 7 बजे से प्रतियोगिता के सिंगल्स और डबल्स मैचों का दूसरा दिन आरंभ होगा, जिसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page