Connect with us

उत्तराखण्ड

28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का देहरादून में भव्य समापनछत्तीसगढ़ ओवरऑल चैम्पियन, परेड में उत्तराखण्ड रहा प्रथम,,

देहरादून,,, 16 नवम्बर। महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून में रविवार को 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता-2025 का शानदार समापन हुआ। मुख्य अतिथि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने देशभर से आए प्रतिभागियों और अधिकारियों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस वर्ष प्रतियोगिता में राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों एवं संस्थानों की 42 टीमों के 3380 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ ने सर्वाधिक पदक जीतकर ओवरऑल चैम्पियनशिप अपने नाम की, जबकि केरल द्वितीय स्थान पर रहा। उत्तराखण्ड कुल परिणामों में छठवें स्थान पर रहा, किन्तु उद्घाटन समारोह की परेड में प्रथम स्थान प्राप्त किया। महिला बेस्ट एथलेटिक्स का खिताब उत्तराखण्ड की खिलाड़ी ज्योति जोशी ने जीता।राज्यपाल ने कहा कि वन अधिकारी कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में कार्य करते हैं, ऐसे में फिटनेस, धैर्य और मानसिक दृढ़ता आवश्यक है। यह खेल उत्सव फिटनेस के साथ टीम भावना, अनुशासन और सौहार्द का भी प्रतीक है। उन्होंने कहा कि “फिट इंडिया मूवमेंट” केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है, जिसे वन अधिकारियों ने अपनी भागीदारी से सशक्त किया है।वन मंत्री सुबोध उनियाल ने सभी वन कर्मियों को सफल आयोजन की बधाई देते हुए प्रदेश के सभी पदक विजेताओं को पृथक सम्मानित करने की घोषणा की। नोडल अधिकारी पी. के. पात्रो ने प्रतियोगिता रिपोर्ट प्रस्तुत की और धन्यवाद ज्ञापन दिया। प्रमुख सचिव, वन, आर. के. सुधांशु ने 1500 पौधों के रोपण की अभिनव पहल ‘खेल वन’ का उल्लेख करते हुए इसे सराहनीय कदम बताया।कार्यक्रम में विधायक सविता कपूर, प्रमुख वन संरक्षक डॉ. समीर सिन्हा सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं देशभर के प्रतिभागी उपस्थित रहे।,

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page