उत्तराखण्ड
अखंड ज्योति शताब्दी समारोह का भव्य समापन केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया शुभागमन, युग परिवर्तन का संदेश दिया,,
हरिद्वार, 24 जनवरी 2026: शांतिकुंज आश्रम में अखंड ज्योति शताब्दी समारोह का समापन आज केंद्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के मुख्य आतिथ्य में भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यों, भक्तों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ता ने कहा कि यह समापन केवल एक समारोह नहीं, अपितु चेतना के युग परिवर्तन का सशक्त संकेत है। व्यक्ति, समाज एवं राष्ट्र निर्माण की नई यात्रा का यह आरंभ सेवा, साधना एवं समर्पण के मूल्यों को नई ऊर्जा प्रदान करेगा। गायत्री परिवार द्वारा देश-विश्व भर में किए जा रहे सेवा एवं संस्कार कार्य युग परिवर्तन की मजबूत आधारशिला हैं।परम पूज्य गुरुदेव का अमर संदेश “व्यक्ति का निर्माण ही राष्ट्र का निर्माण है” आज भी सभी को दिशा प्रदान करता है। सभी से आह्वान किया गया कि इन विचारों को आत्मसात कर सशक्त, समृद्ध एवं आध्यात्मिक भारत के निर्माण में योगदान दें।समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां एवं दीप प्रज्ज्वलन भी किया गया, जो सभी के लिए प्रेरणादायी रहा।


























