Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल ने ‘आमारे जौनसारी गीत’ पुस्तक का राजभवन में किया विमोचन,

देहरादून, 23 सितम्बर।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को राजभवन परिसर में प्रसिद्ध लोक कलाकार डॉ. नंदलाल भारती की पुस्तक “आमारे जौनसारी गीत” का विमोचन किया। इस पुस्तक में डॉ. भारती ने अपने 40 वर्षों के अनुभव से जौनसारी लोकगीतों का संकलन प्रस्तुत किया है, जिसमें समाज की विविधताओं, अच्छाइयों और क्षेत्रीय लोक सरोकारों को गीतों के माध्यम से जनमानस तक पहुँचाया गया है।राज्यपाल ने पुस्तक के विमोचन अवसर पर कहा कि जौनसार जनजातीय क्षेत्र की संस्कृति अत्यंत समृद्ध, जीवंत और अनूठी है। समुदाय अपनी परंपराओं, जड़ों और सांस्कृतिक मूल्यों से गहराई से जुड़ा रहा है, जो कई मायनों में अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि डॉ. नंदलाल भारती ने अपनी लेखनी के माध्यम से जौनसार की समृद्ध संस्कृति और गीतों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाने का सराहनीय कार्य किया है।राज्यपाल ने कहा– “आमारे जौनसारी गीत हमें हमारे इतिहास, परंपराओं और लोक जीवन की गहराई से जोड़ते हैं। नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ना समय की आवश्यकता है। तभी वे आत्मविश्वास के साथ भविष्य की ओर अग्रसर होंगी।” उन्होंने डॉ. भारती को उनके योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी लेखनी से जौनसार क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान और अधिक सशक्त होगी।कार्यक्रम में के.एस. चौहान, चंदन राम राजगुरु, विजेंद्र रावत, पेम पंचोली, आनंद चौहान, भारत चौहान, प्रवीन कुमार भट्ट, मनोज इष्टवाल, जयपाल सिंह एवं कुमारी विमला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ��

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page