Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया,,

गोरखपुर: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह जी ने आज गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद के संस्थापक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उपस्थित थे।राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने युवाओं, शिक्षकों और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि गोरखपुर केवल एक नगर नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रीय चेतना का महत्वपूर्ण केंद्र है।राज्यपाल ने महायोगी गुरु गोरखनाथ की तपोभूमि और महान संत परंपरा की विरासत का उल्लेख करते हुए कहा कि यह भूमि सदियों से समाज-निर्माण, राष्ट्र धर्म और मानवीय उत्थान की प्रेरणा देती रही है।उन्होंने महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद की 1932 से चल रही गौरवमयी शिक्षा यात्रा का भी हवाला देते हुए कहा कि इस परिषद ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में शिक्षा, संस्कृति, चरित्र निर्माण और राष्ट्रवाद को नयी दिशा प्रदान की है। परिषद आज प्राथमिक विद्यालय से विश्वविद्यालय तक विस्तारित हो चुकी है।राज्यपाल ने महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय द्वारा आधुनिक विज्ञान और भारतीयताओं से प्रेरित शिक्षा के अद्वितीय प्रयासों की भी प्रशंसा की। उन्होंने नई पीढ़ी को आह्वान किया कि वे विकसित भारत-2047 के निर्माण में तकनीक, विज्ञान, AI, साइबर सुरक्षा, स्पेस और ग्रीन एनर्जी के क्षेत्रों में नेतृत्व करें, साथ ही भारतीय संस्कृति, संवेदना और राष्ट्र प्रेम बनाए रखें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक उत्थान, वैज्ञानिक उपलब्धियों और संस्कृति पुनर्स्थापन का उल्लेख करते हुए राज्यपाल ने इसे भारत की नई चेतना का युग बताया, जिसे युवा पीढ़ी आगे लेकर जाएगी।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page