Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में 26वें लोहड़ी महोत्सव में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने किया प्रतिभाग,,

हरिद्वार, 8 जनवरी 2026: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने हरिद्वार में पंजाबी समाज द्वारा आयोजित 26वें लोहड़ी महोत्सव में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि यह पर्व सांस्कृतिक चेतना, मांगलिक आशीर्वाद तथा जन-सरकारी मूल्यों से जुड़ा है। लोहड़ी फसल उत्पादन से संबंधित उत्सव है, जो नववर्ष के आगमन, खुशहाली और मानवता में ऊर्जा संचार का प्रतीक है।राज्यपाल ने जोर देकर कहा कि लोहड़ी जैसे पर्व भारत की सांस्कृतिक विविधता में निहित एकता को दर्शाते हैं। ये समाज को आपसी भाईचारा, समरसता एवं बंधुत्व का संदेश देते हैं।लोहड़ी पर्व राष्ट्रीय एकता, मानव सेवा और ‘विकसित भारत 2047’ की भावना को मजबूत करता हैराज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि भारत की सांस्कृतिक विविधता उसकी सबसे बड़ी शक्ति है, जिसमें लोहड़ी का विशेष स्थान है। पंजाबी समाज की लोक कला, संगीत और परंपराएं विश्व स्तर पर अद्वितीय हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान पंजाबी समाज की मानव सेवा में भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।गुरु परंपरा के विचारों पर प्रकाश डालते हुए राज्यपाल ने कहा कि गुरु परंपरा सभी मनुष्यों की उत्पत्ति एक ही मूल से मानती है। इसलिए समाज में सहिष्णुता, प्रेम और सद्भाव बनाए रखना जरूरी है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से राष्ट्र प्रथम की भावना अपनाते हुए देश व समाज कल्याण के लिए कार्य करने तथा पीएम के ‘विकसित भारत 2047’ विजन को साकार करने का आह्वान किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page