Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल ने किया देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण,

देहरादून, शनिवार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को देहरादून जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थलीय निरीक्षण किया और राहत एवं पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा की। वे 15 और 16 सितम्बर को हुई भारी वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे और संबंधित अफसरों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की।�राज्यपाल सबसे पहले कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने उन्हें बताया कि जैसे ही आपदा की सूचना मिली, प्रशासन ने तुरंत खोज व बचाव कार्य शुरू किए। डीएम ने स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और राहत टीमों का नेतृत्व किया। राज्यपाल ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि आपदा प्रबंधन कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया जाए।�इसके पश्चात राज्यपाल ने नन्दा की चौकी पहुंचकर क्षतिग्रस्त पुल और बन रहे वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि तीन-चार दिनों में वैकल्पिक मार्ग तैयार हो जाएगा, जबकि पुल के पुनर्निर्माण में कुछ समय लगेगा। राज्यपाल ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनीं और आवागमन शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए।�राज्यपाल सिंह ने आपदा से प्रभावित टपकेश्वर महादेव मंदिर का दौरा कर वहाँ हुए नुकसान की जानकारी ली और मंदिर में जलाभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि और शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदाएँ चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन शासन-प्रशासन के समन्वित प्रयास से जल्द स्थिति सामान्य होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page