Connect with us

उत्तराखण्ड

राज्यपाल गुरमीत सिंह ने श्री रीठा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेक गुरु नानक देव जी से प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की,,

चंपावत गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर राज्यपाल ,से नि लेफ्ट जर्नल गुरमीत सिंह ने आज चंपावत जिले स्थित पवित्र श्री रीठा साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि एवं सद्भाव के लिए प्रार्थना की।राज्यपाल ने कहा कि गुरु नानक देव जी की अमृत वाणी और उनके उपदेश सत्य, करुणा, सेवा और मानवता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन-संदेश आज भी पूरे विश्व को प्रकाशमान कर रहा है और हमें आपसी प्रेम, भाईचारा व समानता का मार्ग दिखाता है।राज्यपाल ने यह भी कहा कि श्री रीठा साहिब की पावन धरती, जहाँ स्वयं गुरु नानक देव जी के चरण पड़े थे, अद्भुत आध्यात्मिक ऊर्जा और दिव्य अनुभूति का केंद्र है। यह स्थान सदैव श्रद्धा, प्रेरणा और आध्यात्मिक आलोक का स्रोत बना रहेगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से गुरु नानक देव जी के उपदेशों को जीवन में अपनाने और समाज में सेवा, समरसता एवं करुणा का भाव बढ़ाने का आह्वान किया। इस दौरान कार सेवा बाबा त्रिलोचन सिंह द्वारा राज्यपाल का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर पर धार्मिक संगत, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासकीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page