उत्तराखण्ड
हल्द्वानी उप कारागार चिकित्सालय को विधायक सुमित हृदयेश द्वारा Hi-Tech जनरेटर की सौगात,,
हल्द्वानी। उप कारागार चिकित्सालय हल्द्वानी को विधायक निधि से प्राप्त Hi-Tech 82.5 KVA Silent CPCB IV+ जनरेटर की सौगात दी गई। यह जनरेटर आज माननीय विधायक श्री सुमित हृदयेश द्वारा लोकार्पित किया गया। इसके उपस्थित होने से चिकित्सालय एवं कारागार परिसर में विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित होगी।विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि कारागार जैसी संवेदनशील संस्थाओं में बिजली की निरंतर आपूर्ति अत्यंत आवश्यक है। आधुनिक तकनीक से युक्त इस जनरेटर से चिकित्सालय के संचालन में सुविधा होगी और यह आपातकालीन परिस्थिति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने भविष्य में भी जनसुविधाओं के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री शोभा बिष्ट, उप कारागार अधीक्षक प्रमोद कुमार, पार्षद शैलेन्द्र सिंह दानू, डॉ. मयंक भट्ट सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कारागार कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में कारागार प्रशासन ने विधायक सुमित हृदयेश का आभार व्यक्त कर उनके निरंतर सहयोग की सराहना की।









