Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के गतका खिलाड़ी राष्ट्रीय पायथियन खेलों के लिए बेंगलुरु पहुंचे,,

7 से 9 नवंबर तक जीकेवीके, यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज में होगा आयोजन

उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह ने बताया कि राज्य के सात खिलाड़ियों का चयन दूसरे राष्ट्रीय सांस्कृतिक पायथियन खेलों में हुआ है, जो 7 से 9 नवंबर तक बेंगलुरु स्थित जीकेवीके, यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चरल साइंसेज में आयोजित किए जाएंगे।7 नवंबर को पायथियन खेलों के शुभारंभ अवसर पर राष्ट्रीय गतका प्रतियोगिताएं होंगी, जिनकी मेजबानी नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एनजीएआई) द्वितीय फेडरेशन कप के रूप में करेगी। यह संगठन विश्व गतका फेडरेशन और एशियाई गतका फेडरेशन से संबद्ध देश की सबसे पुरानी गतका नियामक संस्था है। आयोजन पायथियन काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) के सहयोग से किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक सिख मार्शल आर्ट गतका को अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाना है।बेंगलुरु इन दिनों भारतीय पारंपरिक मार्शल आर्ट्स और सांस्कृतिक खेलों के इस भव्य संगम का साक्षी बनने जा रहा है। इस मंच से गतका स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को आगे मास्को में होने वाले अंतरराष्ट्रीय पायथियन खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।खिलाड़ियों के चयन पर उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरवीर सिंह गिल, अकाल अकादमी तेलिपुरा की प्रिंसिपल डॉ. सुखजीत कौर, दसमेश स्कूल के प्रिंसिपल संदीप सलारिया, मिरी पिरी अफगालगढ़ के प्रिंसिपल मनप्रीत सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह किन्दा, ओलंपिक एसोसिएशन से डॉ. डी.के. सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों को बधाई दी।सभी ने कहा कि यह उत्तराखंड के लिए गौरव का क्षण है और विश्वास जताया कि खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से राज्य का नाम देशभर में रोशन करेंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page