Connect with us

उत्तराखण्ड

कोतवाल की कार्यप्रणाली को लेकर पत्रकारों में रोष, ,

उद्यम सिंह नगर

काशीपुर,,कुंडा सच दिखाने को लेकर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने की कोशिश की गई। जो एक बार फिर सामने आई है। रॉयल हवेली पर प्रदर्शन की लाइव रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार से कुंडा थाना प्रभारी ने न सिर्फ अभद्रता की, बल्कि धमकाने और कवरेज रोकने की कोशिश भी की। यह घटना न केवल पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सवाल खड़ा करती है, बल्कि पुलिस प्रशासन की मानसिकता को भी उजागर करती है। गौरतलब है कि एनएच हाईवे पर स्थित रॉयल हवेली के बाहर लोग अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे जिसे पत्रकार कुलदीप सिंह लाइव कवर कर रहे थे इसी दौरान मौके पर पहुंचे कुंडा थाना प्रभारी ने लाइव बंद करने का दबाव बनाते हुए पत्रकार से आपत्तिजनक भाषा में बात की मौके पर मौजूद रॉयल हवेली के एमडी ने भी पुलिस के रुख को देखते हुए कवरेज का विरोध करना शुरू कर दिया बावजूद इसके पत्रकार ने अपना कर्तव्य निभाते हुए लाइव प्रसारण जारी रखा और प्रदर्शनकारियों की आवाज जनता तक पहुंचाई पत्रकार कुलदीप सिंह ने बताया कि यह पूरी घटना उनके फेसबुक पेज पर जर्नीलिस्ट कुलदीप सिंह पर लाइव देखी जा सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी की इस हरकत ने न केवल उनके काम में बाधा डाली बल्कि जान को भी जोखिम में डाल दिया यह घटना बताती है कि जब मीडिया जमीनी सच्चाई दिखाने की कोशिश करता है तो उसे रोकने के लिए ताकत और रुतबे का गलत इस्तेमाल किया जाता है सवाल उठता है आखिर थाना प्रभारी लाइव कवरेज से इतना परेशान क्यों था अगर पुलिस ही पत्रकारों को डराने लगेगी तो लोकतंत्र की बुनियाद कैसे बचेगी पत्रकार संगठनों और जन प्रतिनिधियों ने इस मामले को गंभीर बताते हुए निष्पक्ष जांच और थाना प्रभारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा और कामकाज की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए शासन से ठोस कदम उठाने की मांग भी की गई है।

Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page